जनगणना में अग्रवाल समुदाय जाति के खाने में ‘वैश्य’ ही दर्ज करवाएं
पंचकूला, 13 अप्रैल (निस)। हरियाणा प्रदेश अग्रवाल वैश्य समाज के वरिष्ठï उपाध्यक्ष एडवोकेट विजय बंसल ने हरियाणा के वैश्य अग्रवाल समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे जनगणना-2011 के दौरान संबंधित प्रपत्र के जाति के खाने में अपनी जाति वैश्य ही दर्ज करवायें और गोत्र आदि का विवरण न लिखवायें ताकि ‘वैश्यÓ समाज […]
Advertisement
पंचकूला, 13 अप्रैल (निस)। हरियाणा प्रदेश अग्रवाल वैश्य समाज के वरिष्ठï उपाध्यक्ष एडवोकेट विजय बंसल ने हरियाणा के वैश्य अग्रवाल समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे जनगणना-2011 के दौरान संबंधित प्रपत्र के जाति के खाने में अपनी जाति वैश्य ही दर्ज करवायें और गोत्र आदि का विवरण न लिखवायें ताकि ‘वैश्यÓ समाज के लोगों की गणना करते वक्त किसी प्रकार की गड़बड़ी का अंदेशा न रहे। उन्होंने कहा कि जाति की बजाय गोत्र दर्ज करवा देने से अन्य समुदायों के इसी तरह के गोत्रों के साथ घालमेल हो जाता है, जिसके कारण वैश्य समाज की जनसंख्या सही नहीं दर्शाई जा सकती।
Advertisement
Advertisement
×